देहरादून:– दुनिया के सबसे बड़े आयुर्वेद उपचार संगठनों में से एक जीवा आयुर्वेद, 24 सितंबर को पुष्य नक्षत्र की शुभ तिथि पर भारत भर के अपने सभी 84 क्लीनिकों में बच्चों के लिए निरू शुल्क स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित कर रहा है।
शिविर के दौरान, 1 महीने से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन की मुफ्त ड्राॅप्स दी जाएंगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि स्वर्णप्राशन 16 वैदिक संस्कारों में से एक है, और इसमें बच्चे को स्वर्ण भस्म, शहद, घी और लाभकारी जड़ी-बूटियों का मिश्रण दिया जाता है जो बच्चे की बुद्धि, स्मरण शक्ति, प्रतिरक्षा, शक्ति और संपूर्ण स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद करता है।
जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चैहान ने व्यक्तिगत रूप से सभी माता-पिता से अपने बच्चों को मुफ्त शिविर में लाने और अपने बच्चों के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की नींव रखने का आग्रह किया है। स्वर्णप्राशन सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक सभी जीवा क्लीनिक में उपलब्ध रहेगा।