देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, जीहां अब इस योजना के तहत प्रदेशवासी 50 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं।
पूरे प्रदेश में पिछले कई महीनों से आशा वर्कर्स बीपीएल परिवारों के नामों का दर्ज किया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में 17 लाख परिवारों को इस योजना के तहत जोड़ने की योजना बनाई गई है।
1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में यह योजना शुरु की जा रही है. 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री इस योजना की औपचारिक घोषणा करेंगे।
लेकिन गौरतलब बात यह है कि देहरादून और हरिद्धार दो ऐसे जिलें हैं जिसमें अभी पचास फीसदी ही लक्ष्य का हासिल किया जा सका है।
यानी 50 फीसदी लोगो को इस योजना के बारें में कोई जानकारी नहीं हैं. एक निजी बीमा कंपनी के साथ सरकार ने करार किया है जिसके तहत लोगों का इलाज कराया जा रहा है अभी फिलहाल सरकार मतदाता सूची के आधार पर काम कर रही है इसी के तहत लोगों का इलाज कराया जायेगा।
डीजी हेल्थ डॉ जीएस जोशी का कहना है कि दो चरणों में योजना को लागू किया जा रहा है . दूसरे चरण में सरकार दो लाख रुपये तक के इलाज को मुफ्त कराने का प्लान तैयार कर रही है।
अभी बीपीएल परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है आगे सरकार इस योजना को सभी लोगों के लिए लागू करने की योजना तैयार कर रही है।
5 comments