देहरादून: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आजादी के आंदोलन में अपनी लेखनी के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महान विभूतियों व उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। सीएम आवास न्यू कैंट रोड़ में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले समाचार पत्रों की फोटो गैलरी का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने फोटो गैलरी के लिये जुटाई गई सामग्री की प्रशंसा करते आशा व्यक्त की कि इससे हमारी युवा पीढ़ी उत्तराखण्ड के स्वार्णिम इतिहास के महत्वपूर्ण पक्ष से परिचित होगी। उन्हांेने कहा कि हमारी आने वाली पीढि़यों को पता होना चाहिए कि आजादी की लडाई के दौर में जब संचार साधनों का नितांत अभाव था, तब हमारे कलाकारों व पत्रकारों ने पर्वतीय अंचल के दूरस्थ गांवों तक जनचेतना का संचार किस प्रकार से किया था। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस बात पर भी खुशी व्यक्त की कि आजादी की लडाई में योगदान देने वाले कलाकारों व पत्रकारों के परिवारजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। उन्होने इसके लिये आगंतुको का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे अभिलेखागार में बहुत सारे ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जो आजादी की लडाई को विभिन्न धाराओं के साथ उत्तराखण्ड के इतिहास को जोड़ने का काम करते हैं। इनका एक जगह संकलन कर पुस्तक का रूप दिये जाने की आवश्यकता है, जो कि हमारे छात्र-छात्राओं के लिये बहुत उपयोगी होगी। यदि सरकार को किन्हीं व्यक्तियों व संस्थाओं द्वारा कुछ और बेहतर व प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते है, तो उन्हे भी संरक्षित कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पत्रकारों के लिए पेंशन और मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बीमा योजना शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इन योजनाओं को शीघ्र शुरू करने के लिए सचिव सूचना विनोद शर्मा को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे समाचार पत्र, जो आजादी के समय से आज तक प्रकाशित हो रहे है, को हेरीटेज समाचार पत्र-पत्रिकाओं के रूप में चिन्हित कर विशेष सहायता दी जायेगी। उत्तराखण्ड की बोलियों, भाषाओं एवं संस्कृति पर आधारित उत्तराखण्ड से प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं को भी प्रोत्साहित किया जायेगा, इसके लिए नीति बनाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पत्रकारों से जुडी संस्थाओं का सशक्त होना आवश्यक है, ताकि ये संस्थाएं स्वायत्तता के साथ काम कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा इस अवसर पर स्वंतत्र संग्राम आन्दोलन के समय अपनी लेखनी व पत्रकारिता के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य करने वाली महान विभूतियों के परिजनों को सम्मानित किया। इनमें स्व. श्री विशम्भर दत्त चंदोला, स्व. श्री बदरीदत्त पाण्डे ‘कूर्मांचल केसरी‘, स्व. बैरिस्टर मुकुन्दीलाल, स्व. राजा महेन्द्र प्रताप, स्व. ठाकुर चन्दन सिंह, स्व. श्री मुंशी हरि प्रसाद टम्टा, स्व. श्री हुलास वर्मा, स्व. पं. अमरनाथ शास्त्री वैद्य, स्व. श्री चन्द्रमणि विद्यालंकार ‘पालीरत्न‘, स्व. श्री अमीरचन्द बम्बवाल, गढ़केसरी स्व. श्री अनुसूया प्रसाद बहुगुणा, स्व. श्री विक्टर जोजफ मोहन जोशी, स्व. श्री गोविन्द प्रसाद नौटियाल,स्व. श्री भैरवदत्त धूलिया, स्व. श्री इलाचन्द्र जोशी, स्व. आचार्य गोपेश्वर कोठियाल, स्व. कुंवर सिंह नेगी ‘कर्मठ‘, स्व. राजदर्शन उर्फ भक्त दर्शन, स्व. श्री श्याम चन्द सिंह नेगी, स्व. श्री ललिता प्रसाद नैथानी ‘वकील‘, स्व. श्री पूर्ण चन्द्र अग्निहोत्री, स्व. श्री याज्ञवल्क्य दत्ता, स्व. श्री भगवान दास मुलतानी, स्व. श्री राम प्रसाद बहुगुणा, स्व. श्री राधाकृष्ण वैष्णव, स्व. श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी, स्व. सरदार जय सिंह भाटिया, स्व. श्री वंशीलाल पुन्डीर, स्व. श्री गोविन्द प्रसाद गैरोला, स्व. श्री राधाकृष्ण कुकरेती व श्री कृष्णलाल ढींगरा के परिजनों को शाॅल व स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रसिद्ध पर्यावरणविद और पदभूषण श्री सुन्दर लाल बहुगुणा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डाॅ0 आर.के. वर्मा, श्री जय सिंह रावत, श्री प्रताप सिंह परवाना, श्री सोमवारी लाल उनियाल, श्री राम प्रताप बहुगुणा, श्री संजय कोठियाल तथा डाॅ0 लालता प्रसाद, निदेशक अभिलेखागार को विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर सचिव सूचना विनोद शर्मा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से प्रेस गैलरी का कार्य किया गया है। भविष्य में भी पत्रकारगणों के लिए संचालित होने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन में भी तेजी लायी जायेगी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार सुन्दर लाल मंदरवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर निदेशक सूचना डाॅ. अनिल चन्दोला द्वारा किया गया।