नई दिल्लीः अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा प्रमुख अमित शाह को घेरने की कोशिश की है। अमित शाह ने अपने एक ट्वीट में कहा था, “फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच के नाम पर देश को बांटने वाली विचारधारा के ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा, देशभक्ति और राष्ट्रवाद के बगैर कोई राष्ट्र एक नहीं रह सकता।”
रविवार शाम किए गए अमित शाह के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, “राष्ट्रवाद की आड़ में जो फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच और जनतंत्र को कुचल तानाशाही लाना चाहते हैं, उनके ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा।” केजरीवाल के ट्वीट पर अंकुर ढाका ने लिखा, “फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के नाम पर आप देश की सीमाओं पर तैनात जवानों को गाली नहीं दे सकते, जेएनयू में आपने अफज़ल के समर्थकों को बचाया।”
एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने कहा, “मेरा राष्ट्र से आह्वान है कि राष्ट्रविरोधी विचारधारा वाले लोगों को अलग थलग कर दीजिये, देश राष्ट्रवाद के सिवा किसी और सिद्धांत पर नहीं चल सकता।” अमित शाह को जवाब देते हुए नदीम राम अली ने लिखा, ” (शाह) जी राम (हिन्दू) और लक्ष्मण (मुसलमान) को आपस में चुनाव जीतने के लिए लड़वाते हैं इसलिए शाह जी को अलग थलग कर दिया जाए।”
मिट्टी पुरुष के नाम से चल रहे एक अकाउंट से अमित शाह को जवाब देते हुए लिखा गया, “राष्ट्रवाद के नाम पर किसी की दुकान नहीं चलनी चाहिए, यह भी सरकार सुनिश्चित करे।”
साभार बीबीसी हिन्दी