देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एफ.आर.आई. जाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एफ.आर.आई. ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले सामुहिक योग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामुहिक योग कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाएं। कहा कि हमारे बहुत से बुजुर्ग एवं दिव्यांग भाई-बहन हैं जो योग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे भाई बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी, निदेशक एफ.आर. आई.डॉ.सविता एवं जिलाधिकारी देहरादून श्री एस.ए.मुरुगेशन भी उपस्थित थे।