नई दिल्ली: नोएडा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी रिगिंग बेल ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रिडम 251
पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रूपए रखी है। इतनी कम कीमत के बावजूद इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस दिए गए हैं।
रिगिंग बेल फ्रिडम 251 की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी को सुबह 6 से 21 फरवरी रात 8 बजे तक चालू है। रजिस्टर करने के बाद बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं:-
http://www.freedom251.com/