9.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

धनतेरश से लेकर दीपावली तक प्रदेश में सबको मिलेगी कटौती मुक्त बिजली

उत्तर प्रदेश

लखनऊः मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए०के० शर्मा जी के निर्देशों के अनुरूप प्रकाशपर्व दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं सहयोगी वितरण डिस्कॉमों ने व्यापक तैयारियों की है। पॉवर कारपोरेशन स्तर पर पूर्व अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है साथ ही उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति से संबन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त वितरण निगमों में 24ग7 घण्टे कन्ट्रोल रूम कियाशील किया गया है, जहाँ उपभोक्ता अपनी विद्युत समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कारपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ पर वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की लगातार मानीटरिंग करेंगे।
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री एम० देवराज ने सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें साथ ही कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक करने हेतु आवश्यक व्यस्था कर लें।
सभी वितरण परिवर्तकों का प्रिवेन्टिव मेन्टेनेन्स यथा परिवर्तक में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, उचित क्षमता के एवं अर्थिंग की जांच इत्यादि सुनिश्चित करा ली जाये। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में शीघ्रातिशीघ्र विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की व्यवस्था रहे। इस दौरान वितरण के अधिकारी एवं कर्मचारी अपना फोन जरूर उठायें। कन्ट्रोलरूम के नम्बर है, उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि० मुख्यालय 0522-2288737, 0522-2288738 विद्युत वितरण निगम लि० वाराणसी 0542-2300105, 0542-2300106, 0542-2300107 0542-2300108, 0542-2300136 मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि० लखनऊ 0522-4341912, 0522-4340440 विद्युत वितरण निगम लिव आगरा 9412719627, 0562600718 विद्युत वितरण निगम लि० मेरठ 9412749213, 01212664994, 01214058810, 01214051340 01214051082 01214054472 विद्युत वितरण निगम लि० केस्को 8189045259, 8189045257 विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More