लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में आगामी 15 जुलाई से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के अन्तर्गत दूध उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन दूध उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा का क्रियान्वयन 15 जुलाई, 2015 से प्रारम्भ हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक व नेता स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयन्ती 5 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वयं किसी विद्यालय में जाकर मिड-डे-मील के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को दूध का वितरण करेंगे।