लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों, गरीबों व कमजोर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। वित्तीय वर्ष 2015-16 को राज्य सरकार ने किसान वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार किसानांे की हर सम्भव मदद कर रही है। जिसके तहत किसान दुर्घटना बीमा की धनराशि को बढ़ाया गया। साथ ही, बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को बडे़ पैमाने पर मुआवजा देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री आज जनपद फतेहपुर में तहसील खागा ग्राम जिहरवा में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को मिड-डे-मील दिया जा रहा है। आगामी जुलाई से सप्ताह में एक दिन दूध दिया जायेगा। अक्षय पात्र योजना के अच्छे नतीजों को देखते हुए यह योजना अन्य जिलों में भी प्रारम्भ की जाएगी। किशनपुर में यमुना नदी पर पुल का निर्माण जल्द ही किया जायेगा। ठिठौरा झील में खुदाई कार्य की प्रशंसा करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य का प्रयास है कि प्रदेश में प्राकृतिक स्रोतों व पर्यटन को बढ़ावा मिले, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश में आए।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश का जितना विकास समाजवादी सरकार ने किया है उतना विकास किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों का निर्माण, विद्युत, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों मंे गम्भीरता से कार्य किए गए हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोहिया आवास के तहत ग्रामीण इलाकों के कमजोर व गरीब लोगों को सोलर लाइट युक्त आवास दिए जा रहे हैं। विद्युत क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए ट्रान्सफार्मरों को 72 घण्टे के अन्दर बदले जाने की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार ने अपने वित्तीय संसाधन से समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है। इस वित्तीय वर्ष में इस योजना से 45 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। प्रदेश में शीघ्र ही 40 हजार पुलिस भर्ती के साथ ही, अन्य विभागों में भी भर्तियां की जाएंगी।
श्री यादव ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आम जनता की समस्याओं तत्काल सुन निर्धारित अवधि में उनका निराकरण करें। शासन स्तर पर यदि किसी भी अधिकारी की शिकायत प्राप्त हुई तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सरकार की मंशा है कि आमजन को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए।
इससे पहले, मुख्यमंत्री पूर्व विधायक श्री वीरन यादव के यहां तिलक समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर एम0एल0सी0 श्री नरेश उत्तम, विधायक श्री मदन गोपाल वर्मा, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।