देहरादून: उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य के 13 जिलों में 24×7 विद्युत् आपूर्ति करने हेतु पूर्ण व्यवस्था की गयी है। हर जिले में स्थापित स्टोर सेंटर पर विद्युत सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलबध है एवं ऋषिकेश में गढ़वाल क्षेत्र का मुख्य स्टोर है और हल्दवानी में कुमाऊँ क्षेत्र का मुख्य स्टोर है जहां पर समस्त सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। दोनों गढ़वाल और कुमाऊँ मंडल को मिलाकर स्टोर्स की संख्या 17 है। जिसमे ट्रांसफार्मर की संख्या 796, पोल्स की संख्या 8650 अथवा 3769 किलोमीटर का कंडक्टर दोनों गढ़वाल और कुमाऊँ मंडल को मिलाकर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराये गए है।
हर जिला मुख्यालय एवं खण्ड मुख्यालय पर ऑफिसर इंचार्ज तैनात है एवं कुछ नए ऑफिसर्स जैसे सहायक अभियंता / अवर अभियंता भी तैनात किए गए है। विगत कुछ दिनों में जिन जिन स्थानों पर विद्युत बाधा थी वहां पर कार्य करते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारु की गयी है। और वर्तमान में जिन स्थानों पर अत्यधिक वर्षा से विद्युत बाधित है उसे दूरस्थ किया जा रहा है।
नोट– उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर।