लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाणिज्यकर एवं कर निबंधन विभाग के मंत्री श्री यासर शाह ने आज यहाँ वाणिज्यकर मुख्यालय में विभागीय कार्यों एवं राजस्व वसूली की प्रगति, राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में लिए गये निर्णयों, के क्रियान्वयन एवं विभाग द्वारा व्यापारियों के हित में प्रदत्त की जा रही आनलाईन सुविधाओं तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
वाणिज्य कर कमिश्नर श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने श्री शाह को विभाग के कार्यात्मक ढांॅचे से अवगत कराया। इस समबन्ध में एडीशनल कमिश्नर (विधि) श्री विवेक कुमार द्वारा प्रोजेक्टर स्लाइड्स के माध्यम से विभाग की कार्यशैली का एक ब्रीफ अध्ययन प्रस्तुत किया गया। श्री शाह ने मुख्यालय के अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की तथा विभाग द्वारा राजस्व हित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
वाणिज्यकर मंत्री श्री यासर शाह ने जी0एस0टी0 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव श्री बीरेश कुमार द्वारा जी0एस0टी0 स्ट्रक्चर के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए जी0एस0टी0 के सफल संचालन हेतु व्यवस्थित तैयारियों से उन्हें अवगत कराया गया। कमिश्नर वाणिज्य कर श्री मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा जी0एस0टी0 में प्रस्तावित रजिस्ट्रेशन, रिटर्न, रिफण्ड तथा पेमेन्ट प्रक्रिया की आॅनलाइन व्यवस्थाओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी। जी0एस0टी0 काउंसिल में तय होने वाले विषयों मुख्यतः करमुक्त वस्तुओं एवं सेवाओं का चिन्हांकन, जी0एस0टी0 में कर की दरों तथा दोहरी नियंत्रण व्यवस्था आदि के विषय में श्री यासर शाह को जानकारी दी गयी।
श्री शाह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य हित में तथा राज्य के करदाताओं के हितों का ध्यान रखते हुए उक्त बिन्दुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ राज्य का पक्ष जी0एस0टी0 काउंसिल के समक्ष रखा जाये।