लखनऊ: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के खाद्य एवं पोषण बोर्ड की लखनऊ इकाई द्वारा आई0सी0डी0एस0 निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के सहयोग से केंद्रीय भवन, लखनऊ में दिनांक 03.08.2016 को विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ”शिशु एंव बाल पोषण” पर आयोजित एक दिवसीय संगोषठी का उदघाटन श्री अरिमर्दन सिंहए निर्देशक पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ द्वारा किया गया। उन्होने लोगांे का आहवाहन करते हुये कहा कि इस वर्ष की थीम स्तनपानरू सतत विकास की एक कुंजी को सार्थक करके देश की प्रगति एवं विकास के लिये शिशुओं एवं बच्चों का पोषण स्तर में सुधार होना चाहिये आज के बच्चे कल के नागरिक है। इनके पोषण पर समेकित बाल विकास सेवाओं के अलवा सभी सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं एवं स्वैच्छिक एजंेसियों का परम् कर्तव्य है कि शिशुओं, बच्चें, किशोरियों एवं महिलाओं के समुचित पोषण के लिये जन आन्दोलन के रूप् में सतत् प्रयास करें। उन्होने आकस्मिक अवसरो पर स्तनपान के महत्व पर जोर डालते हुये कहा कि माॅ का दूध अमृत के समान है जो अति आवश्यक जीवनोपयोगी है “BREASTFEEDING : A KEY TO SUSTAINABLE DEVELOPMENT” इस वर्ष के विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य विषय है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आई टी0 कालेज की पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह ने की और उन्होने कहा कि स्तनपान पोषण की एक परम्परागत विधि रही है जिसमें हमारे देश के नौनिहालो में प्रतिरोधक क्षमता एवं कुपोषण के कुप्रभाव से लडने की क्षमता प्रदान करता है। स्तनपान के रक्षा , संवर्धन एवं प्रचार प्रसार के लिये सभी को कार्य करना चाहिये। उन्होने माताओं के साथ संवाद एवं संचार के महत्व पर प्रकाश डाला। केंद्रीय भवन लखनऊ में हुये इस संगोषठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी , लखनऊ डॉ उदय मोहनए के0जी0ऍम0सी0 लखनऊए विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में समेकित बाल विकास सेवाओं से जुडे विभिन्न जिलो के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधिगण ने भाग लिया, इस अवसर पर खाद्य एंव पोषण बोडर्, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय लखनऊ इकाई द्वारा सप्ताह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देते हुये स्तनपान के महत्व को बताया गया ।