उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गड्ढामुक्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 50 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में लोक निर्माण विभाग का 44,869 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य है, जिसमें लगभग 21,000 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा चुका है।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश की समस्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस लक्ष्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। साथ ही नियमानुसार धनराशि का आवंटन भी किया जा रहा है। अब तक सड़कों के पैच मरम्मत हेतु 27482.73 लाख रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। मण्डलवार आवंटित धनराशि में आगरा को 1155.53 लाख रुपये, अलीगढ़ को 913.08 लाख रुपये, प्रयागराज मण्डल को 1997.30 लाख रुपये, आजमगढ़ को 1078.58 लाख रुपये, बरेली को 1254.61 लाख रुपये, अयोध्या को 1805.09 लाख रुपये, गोण्डा को 1589.54 लाख रुपये, गोरखपुर को 2000.44 लाख रुपये, बस्ती को 1382.19 लाख रुपये, झांसी को 894.24 लाख रुपये, बांदा 1075.31 लाख रुपये, कानपुर को 2423.14 लाख रुपये, लखनऊ को 3148.19 लाख रुपये, मेरठ को 1380.85 लाख रुपये, सहारनपुर को 845.80 लाख रुपये, मुरादाबाद को 1694.80 लाख रुपये, मिर्जापुर को 1078.04 लाख रुपये तथा वाराणसी को 1766.00 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।
लोक निर्माण मंत्री जी ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश भर में 6686 की संख्या में क्षतिग्रस्त सड़कें जिनकी लम्बाई 7816 किलोमीटर है, जिसके विशेष मरम्मत के लिए 132787.56 लाख रुपये जारी किये जा चुके हैं। मण्डलवार जारी धनराशि में आगरा को 6560.34 लाख रुपये, अलीगढ़ को 3807.19 लाख रुपये, प्रयागराज मण्डल को 7224.59 लाख रुपये, आजमगढ़ को 8555.44 लाख रुपये, बरेली को 5527.54 लाख रुपये, अयोध्या को 12181.30 लाख रुपये, गोण्डा को 5877.65 लाख रुपये, गोरखपुर को 8071.81 लाख रुपये, बस्ती को 5534.66 लाख रुपये, झांसी को 3306.74 लाख रुपये, बांदा 2016.38 लाख रुपये, कानपुर को 9338.82 लाख रुपये, लखनऊ को 15695.99 लाख रुपये, मेरठ को 9109.29 लाख रुपये, सहारनपुर को 8168.28 लाख रुपये, मुरादाबाद को 7922.25 लाख रुपये, मिर्जापुर को 3993.79 लाख रुपये तथा वाराणसी को 9895.50 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।
श्री प्रसाद ने बताया कि गड़ढामुक्ति अभियान के साथ-साथ सड़कों के नवीनीकरण का कार्य भी प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। जिसके लिए कुल 334383.53 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है और 164318.72 लाख रुपये की धनराशि सभी 18 मण्डलों को निर्धारित कार्यों की संख्या के अनुसार आवंटित कर दी गई है।