नई दिल्ली: श्री जी. मोहन कुमार ने आज नए रक्षा सचिव का पदभार संभाल लिया। उन्होंने श्री आर. के. माथुर द्वारा कल रिक्त किए गए पद का कार्यभार संभाला है।
ओडिशा काडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी श्री मोहन कुमार रसायन विज्ञान में परास्नातक हैं और उन्होंने इंग्लैंड से एमबीए की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इस्पात, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, मत्स्य-पालन, निर्यात विकास एवं वैट प्रशासन सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कार्य किया है।
श्री मोहन कुमार रक्षा सचिव का पदभार संभालने से पहले 01 सितम्बर, 2014 से सचिव, रक्षा उत्पादन के पद पर थे।