देहरादून: विधानसभा स्थित सभागार में अध्यक्ष (उपाध्यक्ष) विधानसभा डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखुरी की अध्यक्षता में गैरसैण में विधानसभा भवन एवं सचिवालय भवन निर्माण को दृष्टिगत् रखते हुए विकास खण्ड गैरसैण और विकासखण्ड चैखुटिया में अवस्थापना सुविधाओं की सुनिश्चित विकास हेतु गठित गैरसैण विकास परिषद की बैठक हुई।
बैठक में अध्यक्ष (उपाध्यक्ष) डाॅ0 मैखुरी, ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा परिषद को 2014-15 में उपलब्ध कराये गये चार करोड़ के सापेक्ष कईं योजनाओं का विधिबद्व रूप से बैठक में अनुमोदन किया गया जिसमें लगभग 2 करोड़ 47 लाख गैरसैण तथा लगभग 1 करोड़ 53 लाख रूपये चैखुटिया के लिए स्वीकृत किये गये। बैठक में उन्होंने बताया कि गैरसैण-सारकोट-भराडीसैण रिंग रोड़ के शेष 1.5 किमी0 मोटर मार्ग का नव निर्माण कराया जायेगा, (प्रथम चरण) में गैरसैण में टैक्सी स्टेण्ड का निर्माण, गैरसैण बाजार से निरीक्षण भवन सम्पर्कं मोटर मार्ग सुदृढीकरण, गैरसैण, सलियाणा बैण्ड के पास हैण्ड पम्प से मोटर पम्प अधिष्ठापन कर मुख्य जलाशय तक 1700 मीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य, गैरसैण नगर क्षेत्र में 11 के0वी0 टाउन पोषक (विद्युत) का निर्माण कार्य, गैरसैण नगर क्षेत्र में विद्युत के तीन (03) हाई मास्क लाईट लगाये जाने का कार्य, गैरसैण में स्टेडियम से लंकाधार तक 325 मीटर नाला निर्माण, दिवालीखाल मोटर स्टेशन के आस-पास सुलभ शौचालय का निर्माण, चैखुटिया के विश्राम गृह भवन का निर्माण लो0नि0वि0 द्वारा कराया जायेगा, अगनेरी मन्दिर के पास चैखुटिया में सार्वजनिक भवन, (सभागार) का निर्माण, चैखुटिया क्षेत्र हेतु सोलर लाईट लगाये जाने का कार्य, चौखुटिया पण्डुवाखाल रोड़ पर सुलभ शौचालय का निर्माण तथा प्रथम चरण में चैखुटिया में टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण कराया जायेगा।
बैठक में गैरसैण विकास परिषद द्वारा 25 करोड़ वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न योजनाओं के निर्माण के लिये स्वीकृति किये जाने हेतु मांग की गयी है। इसके अलावा विधान भवन हेतु नामित कार्यदायी संस्था एन0बी0सी0सी0 को निर्देशित किया गया कि वे भराडीसैण-गैरसैण तथा चैखुटिया नगर क्षेत्र का एक महीने के अन्दर मास्टर प्लान तैयार कर विकास परिषद को प्रेषित करेंगे, ताकि परिषद की अगली बैठक में गैरसैण एवं चैखुटिया के अवस्थापन सुविधाओं के विकास के लिए और कारगर योजनाओं को योजनाबद्व तरीके से निर्मित किया जाय।
बैठक में मा0 (उपाध्यक्ष) मदन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष नगर पंचायत गैरसैण, ब्लाॅक प्रमुख चैखुटिया, अपर मुख्य सचिव, राकेश शर्मा, सचिव, नगर विकास डी0 एस0 गर्बयाल, अपर सचिव, अरविन्द सिंह ह्ंयाकी अपर सचिव, किशननाथ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, मौजूद थे।