नई टिहरी/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज बुधवार को नरेन्द्रनगर विधान सभा क्षेत्र के अन्र्तगत गजा में स्थित प्रसिद्ध धन्टाकर्ण मन्दिर में पहुंचकर दर्शन किये उसके उपरान्त उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये पहाड़ से पलायन को रोकने की दिशा में सरकार द्वारा किये प्रयासों में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने नरेन्द्रनगर विधान क्षेत्र के लिये अनेक घोषणायें की जिसमें गजा से 12 किमी0 की दूरी पर में स्थित घन्टाकर्ण मन्दिर के सौन्दर्यकरण हेतु 50 लाख रू0 , तथा मन्दिर परिसर के के लिये प्ृथक से पम्पिंग योजना हेतु 98 लाख रू0 की, पट्टी क्वीली के दावडा में आई0टी0आई0 खोले जाने की घोषणा की । वहीं उन्होंने इस क्षेत्र में दो हाईस्कूलों को इन्टर में उच्चीकरण, हिन्डोलाखाल से भैतण 8 किमी0 मोटर मार्ग के डामरीकरण, ,पोखरी-घेरगांव मोटर मार्ग, और गुलरघाटी के मौण खतियाड में स्थित भैंतगांव से गुराल्याली मोटरमार्ग सहित क्षेेत्र के कुल 10 से अधिक मोटरमार्गो के डामरीकरण किये जाने की घोषणा की।
इस अवसर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड़ की संस्कृति को जीवित रखने के लिये सरकार शीघ्र गढ़वाल मंड़ल के ऋषिकेश में और कुमायू क्षेत्र के जागेश्वर में सांस्कृतिक मेलों का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के 94 बर्षीय हुकम सिंह को शाॅल भेंट कर सम्मनित किया। उन्होंने पहाड़ों से हो रहे पलायन पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार के द्वारा जो भी जनसुविधा दी जा रही हैं वे किस के लिये होगी जब पहाड़ में लोग रहेगें नहीं । उन्होंने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना, इसलिये बनायी गई है इनके माध्यम से यहां का उत्पाद मार्केट में पहुचे और उसका लाभ यहां के कास्तकारों किसानों को हो। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के साथ जलसंचय योजना के लिये जन सहभागिता आवश्यक बतायी। उन्होंने कहा सरकार चारा पत्ती के पेड़ लगाने पर तीन बर्ष में तीन सौ रू0 तथा अखरोट के पेड लगाने पर तीन साल बाद चार सौ स्0 बोनस के रूप सरकार देगी।
श्री रावत ने कहा कि सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र के शिल्पियों को प्रोत्साहन हेतु एक हजार रू0 प्रति माह पेन्शन देने जारी हैं उन्होंने कहा कि 60 बर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिये आगनवाडी के माध्यम से धर पर ही भोजन की सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों हेतु अनेक योजनायेसंचालित की गई हैं जिसमें गरीब की लड़की पैदा होते ही 5000 स्0 की एफ0डी0 दी जायेगी जो उसके बालिंग होने पर 15 हजार के रू0 में उसे मिलेगें । इसके उन्होंने कहा प्रत्येक थानों में महिला कान्सटेबिलों की तैनाती सरकार करने जारही है। उन्होंने कहा पी0आर0डी0 और होमगार्द में पहले 6 प्रतिशत महिलायें होती जिनकी संख्या बढाकर अब 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न विभागेंा में रिक्त 20 हजार पदो को सरकार इन दो बर्षो में भरने का काम करने जारही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सार्वभौम बीमा योजना से अब तक तीन हजार से अधिक लाग इस सुविधा से लाभान्वित होगये है। उन्होने कहा पहाड़ में हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने के लिये 2000 से अधिक महिलाओं को मास्टर क्राफ्ट योजना से जोडा जायेगा । उन्होंने जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु बन्दर वाडे व सुरक्षा दिवार बनाने की भी बात कही। इस अवसर पर पर्यटनमंत्री दिनेश धनै ने कहा कि उत्तराखण्ड़ में पर्यटन और तीर्थाटन को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन देकर स्थानीय लोगों के लिये रोजगार स नये अवसर प्रदान किये जा सकते है। दसमें सभी लोागों के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने क्षेत्र की अनेक असुविधाओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षि करते हुये मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर मन्दिर समिति के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री शूरवीरसिंह सजवाण,मन्दिर समिति के अध्यक्ष विनोद बिजल्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षंेत्र समिति नरेन्द्रनगर की प्रमुख विनिता बिष्ट पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत जिलाधिकारी युगलकिशोर पन्त पुलिस अधीक्षक मुख्तार मोहसिन सहित जनपद के विभागीय अधिकारी व क्षेत्र के गण मान्य नागरिकोे बलावा भारी जनसमूह मौजूद था।