नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान और बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने आज यहां एनटीपीसी और नाल्को के बीच होने वाले समझौते पर आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस समझौते के तहत गजमारा, धनकनाल, ओडिशा में 2400 मेगावाट ताप बिजली परियोजना लगाई जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गोयल ने कहा कि उत्पादित बिजली का उपयोग नाल्को करेगा। उन्होंने बताया कि इन सभी परियोजनाओं में लगभग 36000 करोड़ रूपए की लागत आएगी। श्री गोयल ने कहा कि यह संयुक्त उपक्रम दोनों कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद है। परियोजना शुरू हो जाने पर एनटीपीसी, नाल्को को बिजली आपूर्ति करने में सफल होगा। दूसरी तरफ एल्युमिनियम में उत्पादन के लिए नाल्को को सुविधा हो जाएगी।
इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिजली मंत्रालय को बधाई दी और कहा कि इस बिजली संयंत्र के शुरू हो जाने पर ओडिशा के कम विकसित क्षेत्रों को वहां उपलब्ध खनिज संपदा का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर ओडिशा के धनकनाल निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सदस्य श्री तथागत सतपथी, ओडिशा के श्रम एवं रोजगार, बीमा, इस्पात एवं खान मंत्री श्री प्रफुल्ल कुमार मलिक, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह, नाल्को के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. टी.के. चांद तथा बिजली और खान मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।