देहरादून: विकासभवन सभागार में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में भारत सरकार के खेलो अभियान योजना के अन्तर्गत सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों इण्डिया योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली बालक/बालिकाओं तथा युवक/युवतियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर देकर उनकी प्रतिभा को प्रशिक्षण द्वारा निखारकर भारत में एक सशक्त खेल संस्कृति का विकास करना है। उन्होने उप निदेशक/जिला युवा कल्याण अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिये कि मुख्य शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के सहयोग से ब्लाक स्तर पर खेल विधाओं के सफल आयोजन हेतु कार्य करें। उन्होने ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं को 16 अगस्त से 10 सितम्बर तक तथा जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं को 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने ब्लाक स्तर पर पांच-पांच सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर प्रतियोगिताएं चयनित करके खेल प्रतियोगिताओं के चयन आवश्यक खेल स्टाफ (प्रशिक्षक, रेफ्री, पीटीआई, लाईनमेन, मेडिकल स्टाफ, स्थानीय वालिंयटियर एवं पीआरडी आदि) की व्यवस्था तथा सभी प्रतियोगियों के खाने-पीनें तथा कालसी एवं चकराता जैसे दुर्गम ब्लाक के बालक/बालिकाओं के ठहरने की भी भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने महिला प्रतियोगियों हेतु शौचालय, स्वच्छ पानी तथा सुरक्षा हेतु पीआरडी की व्यवस्था तथा सभी विजेता प्रतियोगियों हेतु निर्धारित मानक के अनुसार पुरस्कार राशि के साथ-2 प्रशस्ति पत्र वितरित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह ने अवगत कराया कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर चैदह प्रतियोगिताओं में से पांच-2 प्रतयोगिताओं का चयन करना है जिसमें पांच प्रतियोगिताओं में से 60 प्रतिशत् (तीन प्रतियोगिता) व्यक्तिगत तथा 40 प्रतिशत् सामुहिक (दो प्रतियोगिता) का वर्गवार आयोजन करना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि वैसे कुल 21 प्रतियोगिताएं हैं जिसमें उत्तरखण्ड में प्रदेश हेतु 14 प्रतियोगिताओं आयोजन किया सकता है।