14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Gandhari: 21 फरवरी को अपने पहले म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी कीर्ति सुरेश, अपने डांस स्किल से कर देंगी सबको मदहोश

मनोरंजन

(Keerthy Suresh) आज साउथ फिल्मों (South Films) का एक जाना-माना नाम है. उनकी लिस्ट में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं जिन्होंने उन्हें साउथ इंडस्ट्री की क्वीन बना दिया है.

आज उनके नाम से उनकी फिल्में चलती हैं. उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. उनकी फिल्मों के लोग दीवाने हैं. इसी कड़ी में अब एक और चीज उनकी लिस्ट में शामिल होने जा रहा है. दरअसल, वो बहुत ही जल्द एक सिंगल ट्रैक में डांस करती हुई नजर आने वाली हैं. और अपने डांस मूव्स से सबको मदहोश करने वाली हैं. उनका ये गाना (Song) जल्द ही रिलीज होने वाला है.

गांधारी’ में डांस करती नजर आएंगी कीर्ती सुरेश

अपने होराइजन का विस्तार करते हुए, ‘गुड लक सखी’ स्टार कीर्ति सुरेश ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो किया है. गांधारी टाइटल वाला ट्रैक कल रिलीज होगा. अभिनेत्री ने अपने गाने से एक पोस्टर शेयर किया जिसमें वो एक सुंदर लाल कढ़ाई वाला लहंगा पहने हुए दिख रही हैं. मंत्रमुग्ध कर देने वाले देसी अवतार में उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “एक प्रोजेक्ट जो मेरे दिल के बहुत करीब है! पेश है, #गांधारी!”

‘गांधारी’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार के पहले म्यूजिक वीडियो को मार्क करेगी. गाने को पवन सीएच ने कंपोज किया है और वीडियो को बृंदा ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है. कई उल्लेखनीय फिल्मों के साथ पहचान बनाने के बाद, कीर्ति सुरेश के पास अब संगीत प्रेमियों के लिए भी एक ट्रीट है.

नीचे दी गई पोस्ट देखें-

सबसे पहले बात करें तो, हाल ही में कीर्ति सुरेश का पहला फोटोशूट आपके लिए लेकर आए हैं. अभिनेत्री एक ड्रास्टिक फिजिकल और फैशन ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रही हैं. उन्होंने अपनी 2018 की फिल्म ‘महानती’ में अपनी उपस्थिति के बाद बड़े लेवल पर अपने वजन को कम किया. हालांकि, अभिनेत्री को अपने दुबले-पतले लुक के लिए कुछ रिएक्शंस भी मिलीं, लेकिन वो ट्रांसफॉर्मेशन को बनाए रखने में कामयाब रहीं और अभी बिल्कुल स्टनिंग लग रही हैं.

महेश बाबू के साथ एक फिल्म में आएंगी कीर्ती नजर

फिल्म के फ्रंट पर, कीर्ति सुरेश सुपरस्टार महेश बाबू के साथ ‘सरकारू वारी पाता’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. ‘गीता गोविंदम’ फेम निर्देशक परशुराम के जरिए डायरेक्ट, फिल्म को माइथरी मूवी मेकर्स, 14 रील्स प्लस और जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट के जरिए फाइनांस्ड किया जा रहा है. आर माधी ने फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी संभाला है और मार्तंड के वेंकटेश इस फिल्म का एडिटिंग कर रहे हैं. ‘सरकारू वारी पाटा’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैंस को कीर्ति सुरेश और महेश बाबू के मैदान प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More