लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे गांधी जी द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर न सिर्फ देश के विकास एवं इसकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें, बल्कि धार्मिक सहिष्णुता एवं पारस्परिक सम्मान की भावना को प्रबल बनाने में भी अपना उल्लेखनीय योगदान दें, क्योंकि देश के मौजूदा हालात को देखते हुये ऐसा किया जाना बहुत ज़रूरी है।
गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर जारी अपने एक संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा अपनाये गये सत्य, अहिंसा और धार्मिक सहिष्णुता जैसे सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और उन्हें अक्षरशः अपनाया जाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उनके सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना ही आज़ादी के इस महान नायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।