लखनऊ: उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आगामी 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर यहाँ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 02 अक्टूबर को यहां डालीबाग स्थित खादी बोर्ड मुख्यालय के निर्माणधीन मुख्य भवन के सामने प्रातः 08:00 बजे महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित भव्य गांधी जयन्ती समारोह के तहत 02 अक्टूबर को ही यहां संगीत नाटक अकादमी के संत गाड्गे जी महाराज प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह 02:00 बजे राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान, रायबरेली द्वारा तैयार एक लघु प्रदर्शनी का उद्घाटन, 02:30 बजे से 03:30 बजे तक 08 तकले के न्यू माॅडल चर्खा का संचालन तथा 03:30 बजे से 05:30 बजे तक गांधी जी के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। पद्मश्री गिरिराज किशोर, श्री महावीर त्यागी एवं श्री भगवती सिंह विशारद वरिष्ठ गांधीवादी समाजसेवी द्वारा संगोष्ठी में व्याख्यान दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में उसी दिन सायं 05:30 बजे से 06:30 तक लोक गायिका डा0 मालविका एवं अन्य द्वारा गीत व भजन प्रस्तुत किया जायेगा। सायं 06:30 बजे से 07:00 बजे तक ‘‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’’ की धुन पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। खादी के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित की गई ‘सेल्फी विद खादी’ प्रतियोगिता में चुने गये सर्वश्रेष्ठ 05 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में सायं 07:15 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।
2 comments