देहरादून: गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई । उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धान्त दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उन्हाने कहा कि गांधी जी के आदर्श समाज व देश को उन्नति करने का संदेश है। उन्होने लोगो से उनके विचारों को आत्मसात करने की अपील की।
हम दुनिया में सहिष्णुता, सद्भावना, प्रेम, अंहिसा और शान्ति को बढावा देने के लिए काम करेंगे।
हम जाति, धर्म, देश, भाषा एवं लिंग की परवाह किये बिना मानवता के आधार पर सभी मनुष्यों का सम्मान करेंगे
हम किसी भी परिस्थिति में हिंसा और असहिष्णुता का समर्थन नही करेंगे।
हम सभी हिंसक हथियारों और हिंसक तरीकों के उल्मूलन के लिए काम करेंगे।
हम हिंसा का सहारा लिए बिना संवाद, बातचीत और सवैंधानिक तरीकों के माध्यम से सभी मतभेदों को हल करने का प्रयास करेंगें।
हम पुनः प्रतिज्ञा करते हैं कि हम शांति और सदभाव के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया। उनकी सोच थी कि अगर हमारे जवान मजबूत होंगे तो देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी और किसान मजबूत होंगे तो देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने जीवनभर अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा एवं ईमानदारी से किया, हमे इसी प्रकार निष्ठा एंव ईमानदारी के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना भगवान प्रसाद घिल्डियाल व एम.के.पी इन्टर कालेज की अध्यापिका डाॅ सीमा रस्तोगी तथा सरद सिन्हा तबला (वादक) द्वारा भजनों की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी।