देहरादून: रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में योगा पार्क का शुभारम्भ करते हुए कहा कि योगाभ्यास शरीर और मन के अनुशासन के लिए आवश्यक है।
पुलिस, एमडीडीए व नगर निगम के सहयोग से प्रारम्भ किए गए योगा पार्क से गांधी पार्क में सुबह की सैर पर आने वाले लोग लाभान्वित होंगे। ऐसा ही एक योगा पार्क रूद्रपुर में व एक हल्द्वानी में प्रारम्भ किया जा चुका है। प्रयास किया जाएगा कि राज्य के प्रत्येक नगर निगम व नगर पंचायतों में एक-एक योगा पार्क बनाए जा सकें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य के आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी योगाभ्यास की सुविधा प्रारम्भ की जाएगी। हमने ऋषिकेश व जागेश्वर को योगा जोन के तौर पर चयनित किया है। अगले वर्ष ऋषिकेश में योगा महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। हम प्रदेश में जिम्नास्टिक की सम्भावनाएं तलाश रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रदेश में जिम्नास्टिक की प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाकर प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुलिसकर्मियों से नियमित योगाभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की फस्र्ट एपियरेंस बिल्कुल फिट होनी चाहिए। गृहमंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योगाभ्यास को दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया। गौरतलब है कि 21 जून को योग दिवस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में योग के विकास के लिए रोडमैप प्रस्तुत करते हुए देहरादून में योगपार्क विकसित किए जाने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में पुलिस, एमडीडीए व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से गांधीपार्क के एक हिस्से में नियमित योगाभ्यास प्रारम्भ किया गया है। यहां घूमने आने वाले लोग, योग प्रशिक्षकों की देखरेख में नियमित रूप से योग कर सकेंगे।
इस अवसर पर सचिव गृह विनोद शर्मा, डीजीपी बीएस सिद्धु, एडीजी अनिल रतूड़ी, आईजी संजय गुन्ज्याल सहित शांतिकुंज, पुलिस, आईटीबीपी, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने भी योगाभ्यास किया।