पिथौरागढ़/देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान आज जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री अल्मोड़ा से हेलीकाॅप्टर द्वारा गंगोलीहाट के दूरस्थ क्षेत्र बेलपट्टी पहुंचे जहाॅ, उन्होंने कुल 62 करोड़ रूपये की कुल 15 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जीआईसी चौरपाल के मैदान में भारी जनसंख्या के बीच मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन घोषणाओं के साथ विभिन्न सरकारी संस्थानों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की।
जिसमें से जीजीआईसी गंगोलीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल दत्त पाठक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम केशर सिंह बोरा, राजकीय पालीटेक्निक शेर सिंह बिष्ट, जीआइसी थल का नाम हरिदत्त पंत, जीआईसी शेराघाट, गोपाल सिंह डसीला, जीआइसी बनकोट, उमेद सिंह बनकोटी, आइटीआई बनकोट, मेहर सिंह, रा0ईका0 दुबौला का नाम देवगिरि व कन्या हाईस्कूल बनकोट का नाम शेर ंिसंह बनकोटी के नाम पर रखे जाने की घोषणा शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विकास कार्यों हेतु क्षेत्रीय विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों मेें तेजी आई है। उन्होंने सरकार द्वारा गरीब व पिछड़े लोगों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु प्रयासरत है। सरकार का प्रयास है कि सात वर्षों में यहाॅ से पूर्व में पलायन कर चुके लोग यहाॅ स्वरोजगार हेतु पुनः वापस हों इस हेतु स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुलूर नदी के पास पैदल पुल बनाए जाने, मड़कनाली से सुरखाल 5 किमी सड़क स्वीकृत किए जाने, नायल से पभ्या मोटरमार्ग 5 किमी का विस्तारीकरण किए जाने, गंगोलीहाट में महिला दुग्ध डेरी खोले जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इसके साथ ही मुख्य मंत्री ने महिला ब्लाक प्रमुख वाले विकासखण्डों को विशेष अवस्थापना ग्रांट दिए जाने की घोषणा की। साथ ही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय को 1 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक नारायण राम आर्य, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धन सिंह मेहता, बेरीनाग ब्लाक प्रमुख रेखा भण्डारी, आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री द्वारा चैरपाल भ्रमण के दौरान निम्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
लोकार्पण
चैनाला-बुरसमबाड़ी-डम्डे – 3.5 किमी0- 175.80 लाख रूपये
दशाईथल – उप्राड़ा 5.25 किमी , 265.44 लाख रूपये
खद्यान्न भवन एवं आवासीय भवन लोकार्पण – 85.25 लाख रूपये
गंगोलीहाट ग्राम समूह पम्पिंग योजना -1279. 45 लाख रूपये
दशाईथल उप्राड़ा मोटरमार्ग स्टेज 2 का कार्य लम्बाई 5.250 किमी 5.250 लाख रूपये
शिलान्यास
दशाईथल-अग्रोन मोटर मार्ग 11.50 किमी 508.86 लाख रूपये
गंगोलीहाट-रामेश्वर मोटर मार्ग 16.30 किमी 944.69 लाख रूपये
गंगोलीहाट – चैरपाल मोटर मार्ग अपग्रेडेशन का कार्य12.530 किमी 609.36 लाख रूपये
मेरा गांव मेरी सड़क
बुरसम में मुख्य सड़क से मल्ला गांव शिलान्यास- 35 लाख रूपये
ग्वासीकोट ग्राम समूह पम्पिंग योजना शिलान्यास – प्रथम चरण में 53.08 रूपये
बेलपट्टी ग्राम समूह पंप्पिंग योजना – 109.75 लाख रूपये
गंगोलीहाट मुख्य सड़क से बलीगांव तक शिलान्यास- 35 लाख रूपये
चहज में बाजार केन्द्र व टाइप2 आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास- 82.88 लाख रूपये