देहरादून: मंगलवार को बीजापुर में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ‘‘ योजना के तहत गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौटे जनपद नैनीताल के 21 बुजुर्गो के दल का स्वागत किया। यात्रा से लौटे बुजुर्गो ने ‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ‘‘ योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री रावत का साधुवाद किया। उन्होने यात्रा के दौरान सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार बुजुर्गो को जीवन के तमाम संघर्षोे के बाद अधिक से अधिक सुविधायें देने के लिए प्रयासरत है। यह राज्य उनका परिवार है। मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना से लाभान्वित होने वाले बुजुर्गो को वर्ष 2017 के बाद फिर अन्य तीर्थाे की भी यात्रा कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अन्य प्रदेशों की भांति हमारे प्रदेशवासियों को भी अपने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करना चाहिए इससे घरेलु पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही हम अपने प्रदेश को बेहतर ढ़ंग से जान सकेंगे। हमारा प्रयास है कि हमारा कोई बुजुर्ग बिना किसी तीर्थ यात्रा के न रहे। सभी धर्मो के बुजुर्ग इसमें शामिल रहेंगे।