देहरादून: राज्य सरकार द्वारा मजदूरों, छोटे होटल व्यवसाय, श्रमिकों के हित के लिए योजना बनाई जाएगी। ताकि उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सकें। गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी स्थित शहीद स्थल पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मसूरी के एक स्थानीय वैडिंग प्वाइंट में आयोजित जिला होटल वकर्स यूनियन देहरादून, मसूरी के 54 वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा मजदूरों, छोटे होटल व्यवसायियों, श्रमिको आदि को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके पंजीकरण, हॉस्पिटलिटी, स्कूल, पर्यटन उद्यम को बढ़ावा देने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना में श्रमिकों के वेतन, अवकाश, सुरक्षा आदि सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस योजना को आगामी सितम्बर तक पूर्ण किया जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि घोडे एवं रिक्शा व्यवयसायियों को भी इस योजना में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने मांग पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को आगे बढ़ाने में होटल व्यवसायियों का महत्वपूर्ण योगदान है। वे पर्यटको की सुविधा का विशेष ध्यान रखे ताकि बड़ी संख्या में पर्यटन प्रदेश में आए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों का आना सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश देश व दुनिया में जा रहा है। अब तक चार धामों में लाखों श्रद्धालु आ चुके है तथा श्रद्धालुओं के चारधामों के दर्शनों के लिए आने का क्रम निरन्तर जारी है। चारधामों में यात्रियों की सुविधा के लिये राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है।