गैरसैंण/देहरादून: हमारी सरकार की प्राथमिकताओं के केन्द्र बिन्दु में गैरसैंण गांव और गंगा है। गैरसैंण स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम निश्चित रोड़मैप के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रिवाईवल, महिला विकास और सामाजिक कल्याण के लिए काम कर रहे है। हम कह चुके है कि हमारी नीतियां हिमालयोन्मुखी होगी। गैरसैंण के लिए हम अपने संसाधनों के अनुसार कार्ययोजना के साथ सही दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां मुख्यमंत्री कैम्प आॅफिस प्रारम्भ कर दिया जायेगा। आज उत्तराखण्ड प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गैरसैंण भावना के तहत ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम किया जा रहा है। बहुत सी ऐतिहासिक पहल की गई है। इनमें से कुछ के सकारात्मक परिणाम भी मिलने लग गए है।