देहरादून: उपाध्यक्ष, विधान सभा/अध्यक्ष गैरसैंण विकास परिषद डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखुरी ने विधान सभा स्थित सभागार में गैरसैंण विकास परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। परिषद के अध्यक्ष श्री मैखुरी ने मई 2015 में बोर्ड बैठक में स्वीकृत 12 कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आंगणन के बाद टी0ए0सी0 की स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि एवं कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। अधिकारियों ने योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय जानकारी देतेे हुए बताया कि स्वीकृति उक्त 12 योजनाओं में से 4 योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं तथा शेष योजनाओं में से अधिकंाश योजनाओं पर टेण्डर की कार्यवाही एवं कार्य प्रगति पर है। वहीं परिषद अध्यक्ष ने नयी योजनाओं का भी प्रस्ताव बैठक में रखा। प्रशासनिक मद में आकस्मिक निधि के अंतर्गत धनराशि स्वीकृत किये जाने, गैरसैंण विकास परिषद के अंतर्गत विकास खण्ड गैरसैंण के कार्यालय में आंवटित कक्ष को कार्यालय के रूम में स्थापित करने हेतु साज-सज्जा एवं कम्प्यूटर, प्रिंटर तथा पीआरडी आउटसोर्स के माध्यम से टंकण लिपिक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्ति की आवश्यकता बताते हुए शीघ्र कार्य किये जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि विधान सभा सत्र गैरसैंण के आयोजन के दौरान शासन स्तर से निर्णय किया गया था कि सत्र की तैयारियों के लिए कुछ आवश्यक कार्य गैरसैंण विकास परिषद की निधि से कर लिये जायें। इस क्रम में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम रूद्रप्रयाग, विद्युत वितरण खण्ड नारायाणबगड़ एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्णप्रयाग ने अवगत कराया। इस प्रकार कुल 10 आंगणन प्राप्त हुए थे जिन पर अध्यक्ष महोदय की स्वीकृति के उपरान्त बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। गैरसैंण में टैक्सी स्टैण्ड के निर्माण की कार्यवाही गतिमान है। दीवालीखाल मोटर स्टेशन के पास सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य सुलभ इण्टर नेशनल देहरादून द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए स्वीकृत धनराशि रूपये 22,14,000 है जिसमें अब तक 5,00,000(पाॅच लाख रूपये) की धनराशि कार्यदायी संस्था को निर्गत की जा चुकी इसके अलावा चैखुटिया पाण्डवाखाल रोड के नीचे सुलभ शौचालय बनाये जाने हेतु भी धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग चैखुटिया में विश्राम गृह निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि रूपये 67,25,000 (सढ़सठ लाख पच्चीस हजार) है, जिसके टेण्डर की कार्यवाही गतिमान है। नगर पंचायत गैरसैंण के अन्तर्गत 30 स्टेट लाइटें दिवालीखाल बाजार क्षेत्र में 10 स्टेट लाइट एवं भंराड़ीसैंण क्षेत्र के अन्तर्गत 15 स्टेट लाइटें लगाने के लिए क्रय की जा चुकी हंै, जिन्हें लगाने का कार्य उरेडा कर रहा है। यह कार्य फरवरी 2016 तक पूर्ण हो जायेगा जिसके स्वीकृत धनराशि रूपये 14,32,750(चैदह लाख बत्तीस हजार सात सौ पचास) है। गैरसैंण शहर में स्ट्रीट लाइट तार एवं स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्वीकृत धनराशि रूपये 6,32,000(छः लाख बत्तीस हजार) है, कार्य दायी संस्था अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नारायणबगड़ है।
सभी कार्यों को समीक्षात्मक निरीक्षण के बाद अध्यक्ष गैरसैंण विकास परिषद श्री अनसुया प्रसाद मैखुरी ने अधिकारियों को विशेष रूप से बारह गाँव क्षेत्र के ग्रामीणों को पानी की समस्या को त्वरित रूप से खत्म किये जाने के निर्देश दिये गाॅवली(गैरसैंण) हेतु मथकोटा से नया स्रोत टेप कर 3500 सौ मीटर पाईप लाईन का निर्माण कार्य के लिए अनुमानित धनराशि 15.00 लाख है। इसकी कार्य दायी संस्था अधि0अभि. जल संस्थान गोपेश्वर, चमोली है। गैरसैंण नगर पंचायत भवन निर्माण(प्रथम चरण) के लिए अनुमानित धनराशि 25.00 लाख है, इसका निर्माण कार्य अधि0अभि0 नगर पंचायत गैरसैंण, चमोली, द्वारा किया जा रहा है।