लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0/अध्यक्ष, उ0प्र0 पुलिस शिक्षा समिति की अध्यक्षता में केन्द्रीय निदेशक मण्डल, उ0प्र0 पुलिस शिक्षा समिति की बैठक हुई ।
बैठक में समिति द्वारा अराजपत्रित पुलिस कर्मियों के विभिन्न स्कूलों में अध्ययन कर रहे बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ।
- अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये कक्षा-10 व कक्षा-12 महत्वपूर्ण कक्षाएं हैं, अतः कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अगर प्रोत्साहित किया जाता है, तो उनका मनोबल बढ़ेगा और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया जायेगा। अतः इन कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्रों के प्रोत्साहन हेतु योजना बनायी जाये।
- समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इसका लाभ केवल अराजपत्रित पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को दिया जायेगा ।
- समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु नकद धनराशि न देकर कुछ ऐसी सामग्री दी जायेगी जो उनके भविष्य की शिक्षा के लिये उपयोगी हो। प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाने वाली सामग्री का निर्धारण प्रत्येक वर्ष केन्द्रीय निदेशक मण्डल, उ0प्र0 पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में लिया जायेगा ।
- इस वर्ष शिक्षा सत्र 2016-17 में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु एक लैपटाॅप जिसकी कीमत 40 हजार रूपये से अधिक न हो, देने का निर्णय लिया गया है।
- इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कक्षा-10 व कक्षा-12 में उत्तीर्ण करने वाले 50-50 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा जिसमें प्रत्येक कक्षा हेतु कम से कम 15 छात्राओं को अवश्य सम्मिलित किया जायेगा ।