जयपुर: अंतत: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चलरहा कांग्रेस का अंदरूनी संघर्ष शुक्रवार को थम गया. लंबी जद्दोजहद.मैराथन बैठकों के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत के नाम का एलान कर दिया गया. वहीं दूसरे दावेदार सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. दोनों नामों का एलान दिल्ली में हुआ..
एलान से ठीक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की ही तरह एक और फाेटो ट्वीट की. गुरुवार को जिस तरह कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ फोटो पोस्ट किया था, उसी तरह पायलट और गहलोत के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाला. इससे पूर्व तीन दिनों से दिल्ली में राहुल के आवास पर मुख्यमंत्री के नाम पर लगातार मंथन चल रहा था. मुख्यमंत्री के तौर पर गहलोत और उप मुख्यमंत्री के तौर पर सचिन पायलट के नामों का एलान पर्यवेक्षक केसी वेणु गोपाल ने अकबर रोड स्थित एआईसीसी दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया. इसके बाद ही सीएम पद को लेकर तीन दिन से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अनुभव और ऊर्जा के काकटेल को बनाए रखा.