लखनऊ: उलेमा ने कहा खामोषाी से घरों से निकलें, नारेबाजी से परहेज करें व शांति बनाए रखें
लखनऊ 14 जून रू शिया वक्फ बोर्ड में हो रहे भ्रष्टाचार और अपने वैध अधिकार की वसूली के लिए 9 वे दिन भी बड़े इमाम बाड़े पर संगठनों का धरना जारी रहा । 9 दिनों से लगातार बड़े इमाम बाड़े का ताला बंद है। आज धरने में संगठन हुसेनिया कदीम और गुन्च्चाए मेहदिया शामिल रहीं।
रविवार 14 जून को शिया वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता की मांग को लेकर अवैध होरही प्लॉटिंग के खिलाफ और अपने अधिकारो की वसूली के लिए जेल भरो आंदोलन होगा।
आज सुबह 10 बजे मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के मकान पर उल्ेमा की बैठक हुई जिसमें कल 14 जून रविवार को नाजमि साहब के इमाम बाड़े शुरू हो रहे जेल भरो आंदोलन के बारे मै चरचा हुयी । बैठक में कुछ उल्ेमा ने जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और मुहल्लों से चुपचाप शांतिपूर्ण तरीके से नाजमि साहब के इमाम बाड़े आयें जहां उल्ेमा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां दी जाएंगी । मोलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि हमारी गिरफ्तारियां शांतिपूर्ण होंगी । अवाम से अनुरोध है कि वे खमोषी के साथ नाजमि साहब के इमाम बाड़े पहोनचें और बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दें ताकि सरकार को मालूम हो कि हमारी पूरी कौम वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता चाहती है और बेईमानों के खिलाफ है।
कल रविवार 14 जून को शाम साढ़े चार बजे जनता अपने घरों निकलेगी और 5 बजे नाजमि साहब के इमाम बााड़े विक्टोरिया स्ट्रीट नख्खास से गिरफ्तारियां दी जाएंगी।