देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 सम्पन्न कराने हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम को दिये जा रहे प्रशिक्षण का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा जायजा लिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये कार्मिकों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोगों को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जिसका सभी कार्मिकों को निष्ठा एवं ईमानदारी से दिये गये दायित्वों का निर्वहन करना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही, कार्मिकों को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे ठीक प्रकार से समझ लें, ताकि निर्वाचन कार्य में कोई दिक्कत एवं व्यवधान न होने पाये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वेां का निर्वहन स्वच्छ एवं प्रसन्न मन से करें, इसे कोई बोझ न समझें तथा इसे सकारात्मक मन से सौचें, अगर इसे नकारात्मक दृष्टि से देखा जायेगा तो एक छोटी सी भी गलती पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। उन्होने कहा कि आपकी तैनाती इस कार्य में इस लिए की गयी है कि आप इसके लिए लायक जिसके लिए आपको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है तथा आप जो कार्मिक इसमें कार्य कर रहें वह निर्वाचन आयोग या व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नही कर रहें बल्कि संविधान के लिए कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए हम अपने लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि जो कार्मिक निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये हैं वह किसी तरह का कोई बहाना व आनाकानी न करें, जिस कार्मिक की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर तैनात की है उसे वह कार्य सम्पादित करना ही है। उन्होने कहा कि यदि किसी कार्मिक किसी रोग से पीडि़त है एवं वह निर्वाचन कार्य करने में असमर्थ है तो वह अपने विभागाध्यक्ष से अनुमति लेने के उपरान्त ही अपने चिकित्सा प्रमाण पत्रों सहित जनपद में गठित चिकित्सा बोर्ड को दिखाना अनिवार्य होगा। मेडिकल बोर्ड के परीक्षण के उपरान्त सम्बन्धित कर्मचारी को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने का निर्णय लिया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि किसी अधिकारी/कार्मिक द्वारा अपने अस्वस्थता के बारे में गलत जानकारी दी गयी तो सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/कार्मिक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व /प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण बीर सिंह बुदियाल, प्रशिक्षक/उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा यू.डी गोस्वामी, सहायक नोडल अधिकारी प्रािक्षण/जिला पंचायत राज अधिकारी जफर खान, प्रशिक्षक/मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ मुकुल सती द्वारा भी कार्मिको को विस्तार से जानकारी दी गयी।