लखनऊ: उत्तर प्रद्रेश शासन ने आम जनता को सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचय कराने के लिए संस्कृति विभाग की वेबसाइट- upculture.up.nic.in सृजित कर उस पर ई-कैलेण्डर अपलोड किया है।
इस संबंध में संस्कृति विभाग द्वारा मुख्य सचिव की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस वेबसाइट पर बनाया गया ई-कैलेण्डर का तीन तरह से मासिक, वार्षिक एवं पूरी सूची अवलोकित की जा सकती है। ई-कैलेण्डर के कार्यक्रमों का अवलोकन करने के लिए विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर ई-कैलेण्डर टैग बनाया गया है, जिसके टैग/लिंक पर क्लिक करके ई-कैलेण्डर पर कार्यक्रम का विवरण देखा जा सकता है।
ई-कैलेण्डर के साफ्टवेयर के साथ संस्कृति विभाग के अधीनस्थ निदेशालयों एवं संस्थाओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं विभागीय प्रेक्षागृहों में आयोजित/प्रायोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ/संगोष्ठियाँ एवं प्रदर्शनियाँ तथा निजी संस्थाओं द्वारा प्रेक्षागृह में आरक्षित कार्यक्रमों में समुचित जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in से निःशुल्क एस0एम0एस0 सूचना प्रसारित करने के लिए एस0एम0एस0 रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।