नई दिल्ली: जब से डाटा सस्ता हो गया है, तबसे वीडियो स्ट्रीमिंग का चलन भारत में तेजी से बढ़ा है. लोग अब मोबाइल पर ही टीवी देखने लगे हैं. इसके अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेट का भी बाजार तेजी से बढ़ा है. यूजर्स नेटफ्लिक्स, अमेजन और हॉटस्टार पर एक्सक्लूसिव और प्रीमयम कंटेट देखने के लिए हर महीने सैकड़ों रुपये खर्च करते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Hotstar प्रीमियम का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Hotstar प्रीमियम मुफ्त में पाने के लिए पहले आपको Flipkart Plus के जरिए खरीददारी करनी होगी. बता दें, फ्लिपकार्ट पर Walmart का मालिकाना हक है. कंपनी ने ग्राहक बेस को बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की है. फ्लिपकार्ट प्लस के जरिए खरीददारी करने पर आपको रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.
फ्लिपकार्ट प्लस पर 250 की खरीददारी करने पर आपको एक क्रेडिट कॉइन मिलता है. जब आपके पास 50 क्वाइन पूरे हो जाएंगे तो आप इन प्वाइंट्स को रिडीम कर Hotstar प्रीमियम को सब्सक्राइब कर सकते हैं. वर्तमान में हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 299 रुपये हर महीने का है. पहले यह 199 रुपये था.