देहरादून: राज्य के नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही प्रदेश में समूह (ग) के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड सरकार के विभागों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। चार जनवरी को आचार संहिता लगने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया लटक गई थी।
राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों ने पिछले साल 30 दिसंबर को ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब 5200 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। इसमें से आयोग सिपर्फ 1767 पदों पर ही भर्ती कर पाया था। इस बीच राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और भर्ती पर रोक लग गई थी। बेरोजगारों के अरमानों पर पानी फिर गया था। चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने का बेरोजगारों को बेसब्री से इंतजार था। आयोग के सचिव ने कहा कि भर्ती के लिए विभागों से प्रस्ताव मिल चुके हैं और आचार संहिता के खत्म होते ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी। उद्यान विभाग में 126, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 196, खेल विभाग में 60, प्राविधिक शिक्षा में 363, सूचना विभाग में 37, सिंचाई विभाग में 235, कोषागार में सहायक लेखाकार के 178, पीडब्लूडी में 67, परिवहन विभाग में 110, पुलिस दूरसंचार विभाग में सहायक परिचालक के 144, चिकित्सा विभाग में 244, कृषि विभाग में 195, पावर कारपोरेशन में 225 और पिटकुल में 199 पदों समेत अलग अलग विभागों में 3433 पदों पर भर्ती की जाएगी।
49 comments