28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बरसात के पहले करा लिए जाएं, कंस्ट्रक्शन वर्क व महत्वपूर्ण कार्य: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रदेश के 12 मंडलों के मुख्य अभियंताओं/अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करते हुए लाक डाउन के दौरान शुरू किए गए कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कार्य तीव्र गति से कराए जाएं। उन्होंने कहा की मजदूर हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमें हर हाल में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिए बाहर से आने वाले मजदूरों को कार्य देने के लिए भी ठोस व प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। श्री मौर्य ने निर्देश दिए की सड़को की पटरियों के किनारे कच्चे कार्य व अन्य कार्यों को मनरेगा तहत कराए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सचिव लो०नि०वि० समीर वर्मा ने बताया कि मनरेगा में कुछ ऐसा प्रावधान किये जाने की बात चल रही है कि खंड विकास अधिकारी के यहां से जो अभिलेखीय कार्य संपन्न होते रहे है, वह संबंधित विभाग ही कराएं। उन्होंने बताया कि कुछ मशीनों का भी इसमें प्रयोग किए जाने की बात चल रही है, इसलिए मनरेगा के तहत काफी कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा सकते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ठोस व प्रभावी रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की साइटों पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जाएं और मजदूरों का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में जरूर कराया जाए। कहा कि श्रमिक, ठेकेदार व विभागीय अधिकारी आपस मे तारतम्य बनाकर कार्य करें। कांट्रैक्टर की कोई व्यावहारिक समस्या हो, तो उसको सुनकर उसका भी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की मटेरियल लाने वाले वाहनों पर रोक हटा दी गई है, अगर कहीं पर कोई रोकता है, तो स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान सुनिश्चित कर लिया जाए। निर्माण सामग्री के परिवहन को नहीं रोका जाएगा। उन्होने निर्देश दिये कि जो निविदाएं लंबित हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के जो अधिकारी व इंजीनियर कोविड-19 वैश्विक महामारी में ड्यूटी पर लगाए गए हैं और उनकी वजह से यदि काम प्रभावित हो रहा है, तो सम्बन्धित जिलाधिकारी से संपर्क करके उन्हें ड्यूटी से मुक्त कराने का तथा उनकी जगह पर अन्य कर्मचारियों को लगाने का अनुरोध कर लिया जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि विशेष मरम्मत के कार्य जल्दी से जल्दी प्रारंभ करा दिए जाएं। श्री मौर्य ने जोर देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आती है, वहां के कार्यों व स्ट्रक्चर कार्यों को बारिश से पहले हर हाल में प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। श्री मौर्य ने निर्देश दिए की किसी भी स्तर पर कार्यों में या मानकों में या सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुनः निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आरोग्य सेतु ऐप व सुरक्षा एप को जरूर डाउनलोड करें तथा सुरक्षा ऐप पर प्रतिदिन होने वाले कार्यों का ब्यौरा, फोटो व वीडियो अपलोड किए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलों/पुलियों व पीपे के पुलो का निर्माण पूरा कराया जाए। उन्होंने इस दौरान विभिन्न जिलों के इंजीनियरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की और उनके निराकरण के भी निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर सचिव लोक निर्माण विभाग श्री रंजन कुमार व श्री समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजीव रतन सिंह, प्रमुख अभियंता श्री एस0 के0 श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता श्री राजपाल सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More