देहरादून: हरेला पर्व के अवसर पर आज मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जनपद के कई क्षेत्रों वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें धोरणखास, जी.जी.आई.सी राजपुर रोड में भी वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में आम का वृक्ष रोपित कर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में पांच लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किये जाएगें जिसमें 4.50 लाख वृक्ष वन विभाग के द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रोपित किये जाएगें तथा 50 हजार पौधे जनपदीय अधिकारियों द्वारा अपने-2 कार्यालय एवं क्षेत्रों में रोपित किये जाएगें। उन्होने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए मा0 मुख्यमंत्री की यह एक बहुत अच्छी पहल है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक पेड़ लगाने के लिए उन्हे तीन सौ से चार सौ तक की धनराशि प्रति वृक्ष के हिसाब से मुहैया कराई जाएगी यह योजना पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए कारगर होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 झरना कमठान, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय एन.एस डांगी, उप जिलाधिकारी विकास नगर मोहन सिंह बर्निया द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।