देहरादून: वन एवं वन्य जीव/खेल मंत्री/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने आज विधान सभाक्षेत्र के अन्तर्गत गगोंत्री विहार सेवला कला में 17 लाख की लागत से लो.नि.वि. द्वारा स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में जो जल भराव की जो समस्या थी उससे जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा इसके लिए क्षेत्र में 17 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा 350 मीटर नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र में जल भराव की जो दिक्कत थी उससे जल्द ही निजात मिलेगी। मा. मंत्री द्वारा लो.नि.वि. के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में नाली निर्माण का कार्य कल से ही शुरू कर दिया जाय ताकि बरसात के समय क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि इस कार्य में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि जिन ठेकेदारों को कार्य दिया गया है उनके द्वारा समय पर कार्य नही कराया जा रहे है, जिस कारण कार्य में बिलम्ब हो जाता है। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये है कि यदि ऐसे ठेकेदारों द्वारा समय से कार्य नही करते है तो उनको ब्लैक लिस्ट करते हुए छोटे ठेकेदारों में कार्य विभाजित करते हुए कार्य कराना सुनिष्चित करें।
उन्होने कहा कि क्षेत्र की समस्याओ को दूर करना क्षेत्र के विधायक की पहली जिम्मेदारी है, जिसके लिए वह निरन्तर क्षेत्र वासियों के सम्पर्क में रहते हुए क्षेत्र की जो भी समस्यायें उन्हे बताई जाती है उन्हे वह पूरा करने का प्रयास करते है। उन्होने कहा कि क्षेत्र वासी जब जागरूक होगें तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है। इसके लिए उन्होने सभी से अपेक्षा की है कि विकास के कार्यो में सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों द्वारा मात्र मंत्री को क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने तथा घरों के उपर से गुजर रही लाईनों के झूलते तारों को ठीक कराने की मांग की तथा क्षेत्र में सिचाई के लिए जो पानी खेतो में छोडा जाता है वह निरन्तर बहता रहता है जिससे पानी घरों के अन्दर आ रहा है जिससे कई लोगों को काफी दिक्कतो का समाना करना पड रहा है। इस पर मा. मत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेन्द्र गुसाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य शबनम, ग्राम प्रधन सेवलाकला सुधा वालिया, बाबू राम, आर.एस रावत बीएस थापा, नबीन जोशी, जानकी जोशी, बेला तिवारी रमेंश कुमार मंगू, सहायक अभियन्ता लो.नि.वि. एम.एस नेगी, जेई अजय पाल सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।