कोच्चि: स्पेनिश क्लब गिरोना एफसी ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेले आईएसएल टीम-केरला ब्लास्टर्स को 5-0 से हराकर टोयोटा यारिस ला लीगा वल्र्ड टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। गिरोना एफसी के लिए एरिक मोंटेस ने 42वें, पेद्रो पोरो ने 53वें और एलेक्स ग्रैनेल ने 57वें और एडे बेनिट्ज ने 73वें और एलेक्स गार्सिया ने 90वें मिनट में गोल दागे।
गिरोना की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में आस्ट्रेलियन लीग क्लब मेलबर्न एफसी को 6-0 से करारी शिकस्त दी थी।
केरला ब्लास्टर्स को मेलबर्न सिटी से भी 0-6 से करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इस मैच के हाफ टाइम तक भारतीय क्लब ने अपने डिफेंस मजबूत रखते हुए गिरोना को बढ़त लेने से रोके रखा।
गिरोना एफसी ने हालांकि हाफ टाइम समाप्त होने से पहले 42वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली।
स्पेनिश क्लब ने दूसरे हाफ में भी तेजतर्रार खेल जारी रखा और एक के बाद एक कई हमले किए। गिरोना के इन हमलों के आगे भारतीय क्लब दवाब में आने लगी और चार मिनट के अंदर ही उसने दो खा लिए।
गिरोना के लिए पोरो ने 53वें और ग्रैनेल ने 57वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
केरला ब्लास्टर्स के लिए अब वापसी करना बेहद मुश्किल था और उसकी कोशिश अब गिरोना को और कोई गोल करने से रोकना था।
लेकिन भारतीय क्लब इसमें भी विफल रहा और गिरोना ने एक और गोल कर स्कोर 4-0 तक पहुंचा दिया। स्पेनिश क्लब के लिए यह गोल एडे बेनिट्ज ने 73वें मिनट में किया।
मुकाबले के 90वें मिनट में गिरोना को पेनाल्टी मिला, जिस पर एलेक्स गार्सिया ने गोल कर गिरोना को 5-0 से जीत दिला दी और ला लीगा वल्र्ड टूर्नामेंट का खिताब उसकी झोली में डाल दिया।