देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने माता मंगला जी के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि माता मंगला द्वारा द हंस फाउंडेशन, श्री हंस लोक कल्याण समिति तथा हंस कल्चर सेंटर जैसी धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गरीब तथा बेसहारा लोगों के स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-सेवा के लिये समर्पित उनका परोपकारी व्यक्तित्व हम सबके लिये प्रेरणादायी है।