देहरादून: उत्तराखण्ड में वनाग्नि की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने
बताया कि मंगलवार 3 मई को 121 वनाग्नि की घटनाएं हुईं हैं इनमें से 95 को काबू में कर लिया गया है। एक्टीव फायर की संख्या वर्तमान में 26 है जबकि कल सोमवार को एक्टीव फायर की संख्या 40 थी जबकि रविवार को यह संख्या 70 थी। स्पष्ट है कि बड़े पैमाने पर लगाए गए संसाधनों व समन्वित प्रयासों से प्रदेश में वनाग्नि को काफी नियंत्रित कर लिया गया है।
श्री रामास्वामी ने बताया कि वर्तमान में कुल 11160 राज्य सरकार के कर्मचारी आग को नियंत्रित करने के काम में लगे है। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के लोग भी इस काम में जुटे हैं। मंगलवार को टिहरी में 2 लोगों के खिलाफ जानबूझकर आग लगाए जाने के मामले दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार अभी तक कुल 46 मामले दर्ज कर लिए गए है। आज भी एमआई-17 हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। नैनीताल में 17 जबकि पौड़ी में 6 उड़ाने भरी गईं। वर्तमान फायर सीजन में कुल 4 जनहानि दर्ज की गई है जबकि 16 व्यक्ति घायल हुए हैं। कुल प्रभावित क्षेत्र लगभग 3466 हेक्टेयर रहा है। जबकि कुल वनाग्नि की घटनाएं 1591 रही हैं।