देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ गांधी इन्टर कालेज डिस्पेंसरी रोड में राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों को कृमि निवारण
की दवा पिलाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दिन का महत्व केवल दवा खिलाना ही नही बल्कि कीडे़ पेट में कैसे पंहुचते तथा उनकी रोकथाम हेतु क्या-2 सावधानियां होनी चाहिए, यह जानना अत्यन्त जरूरी है। उन्होने कहा कि बच्चों को अपने-आप को स्वच्छ रख्ना चाहिए, नाखून कटे हुए, पैर साफ व नंगे पांव चलने के पश्चात पानी से हाथ पावं धोने चाहिए, जिससे कृमि हाथ पैर में न पंहुच सके। उन्होने बच्चों को स्वंय स्वच्छता का पालन करने के साथ अपने आस-पास रहने वाले बच्चों तथा अपने अभिवाकों को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने कहा कि उत्तराखण्ड में इस कार्यक्रम के तहत दवाईयां खिलाने हेतु सरकारी/गैरसरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ए.एन.एम, आशा आदि को भी प्रशिक्षित किया गया है तथा उन्हे दवाईयों वितरित की जा चुकी हैं। उन्होने कहा कि लगभग 4 लाख बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 भागीरथी जंगपांगी, गांधी इन्टर कालेज के के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सहित विद्यालयों के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।