घनसाली (टिहरी)/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घनसाली विधानसभा के ग्यारहगांव हिन्दाव क्षेत्र के जगदीशिला मां के मंदिर के दर्शन के उपरान्त आमसभा को संबोधित करते हुये भिलंगना क्षेत्र में
पाॅलीटैक्नीक कालेज खोले जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भिलंगना विकास के मालगांव के 16 बर्षीय युवक अर्जुन सिंह मालदिया को 2014 में बाघ से अपनी मां को बचाने के सहासिक कार्य के लिये राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने जगदीशिला मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिये जिलाधिकारी ज्योति नीरज खेरवाल को योजना तैयार कर शासन में भेजने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र वीरभूमि है और रहेगी, इस अवसर पर विधायक भीमलाल आर्य के द्वारा रखे मांगपत्र के संबंध में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा इनमें से अधिकांश मांगो को विधायक जी के द्वारा पूर्व में ही स्वीकृत करा लिया गया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार गरीब एवं समाज के उन सभी लोगो को पेन्शन की सुविधा दे रही है, जो शारीरिक रूप से विकलांग, बौना, विधवा, परित्यक्ता, वृद्धावस्था को पेन्शन की सुविधा दे रही है, इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्र से जुडे लोगों को भी पेन्शन राज्य सरकार द्वारा दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिये पुरानी काष्टकला एवं शिल्प कला से बने एक हजार भवनों को होमस्टे योजना के अन्तर्गत लिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरकार के संचालित बहुआयामी योजना की जानकारी देते हुये कहा कि सरकार पहाड से पलायन रोकने हेतु कृतसंकल्प है। कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया गया।