मुंबई: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अपनी अगली अपकमिंग फिल्म ‘गो गोआ गोन’ का सीक्वल लाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म के लेकर कुछ समय बाद नए खुलासे होते रहते हैं। फिल्म से जुड़ा एक और नया खुलासा हुआ है।
बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब ‘गो गोआ गोन 2’ को लेकर पता चला है कि फिल्म के मेकर्स इसकी शूटिंग जल्द शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।
सैफ ने कहा, हम ‘गो गोवा गॉन 2’ कर रहे हैं। ये एक एक्साइटिंग करने वाला आईडिया है और मुझे बहुत पसंद आया है। सिक्वल में मैं फिर से बोरिस बन कर लौटूंगा लेकिन इस बार मैं दूसरे मिशन पर रहूंगा। गौरतलब है कि ‘गो गोवा गॉन’ बॉलीवुड की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक है।