लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में होमगाडर््स विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष-2022-23 में विभिन्न विषयों पर होमगार्डस मुख्यालय द्वारा शासन को प्रेषित प्रस्ताव के आलोक में विभिन्न मदों में प्राविधानित बजट एवं उसके सापेक्ष निर्गत स्वीकृतियों तथा क्रियान्वकयन पर विस्ताधर से चर्चा करते हुए अपेक्षित बजट का आवंटन एवं आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपभोग कराये जाने के निर्देश दिये। वर्ष-2023-24 में होमगार्डस मुख्यातलय द्वारा विभिन्न मदों में बजट का प्राविधान कराये जाने के संबन्ध में भेजे गये प्रस्तावों के सापेक्ष विभागीय बजट का प्राविधान कराये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों/क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण करें और अधिकारियों/कर्मचारियों एवं होमगार्डस स्वयंसेवकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करायें। उन्होंने कहा कि जिला कमाण्डेण्ट, होमगार्डस शहरी/ग्रामीण कम्पनियों/ड्यूटी स्थलों का नियमित रूप से भ्रमण करते रहें और उनकी समस्याओं का समाधान समय से करायें। अधिकारी/कर्मचारी एवं होमगार्ड्स जवान अपने नियत दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं लगन तथा पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करें, ताकि विभाग की छवि आम जनमानस में बेहतर हो।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स विभाग श्री अनिल कुमार, पुलिस महानिदेशक होमगाडर््स श्री विजय कुमार मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक होमगाडर््स श्री धर्मवीर, संयुक्त सचिव होमगाडर््स विभाग श्री पदमाकर शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।