लखनऊ: इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे खत्म होने लगी हैं। 25 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन शाम सात बजे से करेंगे। खास बात है कि बंगला बाजार रोड स्थित स्मृति उपवन स्थल में सजने वाले महोत्सव के पहले दिन सभी को प्रवेश निशुल्क मिलेगा।
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व डीएम कौशल राज शर्मा शुक्रवार को शिविर कार्यालय में तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए दर्शकों की चार बजे से एंट्री सिर्फ दो प्रवेश द्वार से होगी।
शनिवार को महोत्सव स्थल का निरीक्षण करेंगे, अधूरी तैयारी पर कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी है। डीएम ने बताया कि 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव में दर्शकों को 26 नवंबर से प्रवेश के लिए दैनिक स्तर पर 20 रुपये का टिकट और सीजनल स्तर पर सौ रुपये का टिकट लेना जरूरी होगा।