पणजी: गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भाजपा दो सीट पर जीत के साथ 18 पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस अब 9 सीटों पर आगे चल रही है और 2 सीट जीत चुकी है। इस बीच कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार चुकी है और उसे हार स्वीकार करनी होगी। टीएमसी 3 सीट पर अब आगे चल रही है। वहीं रुझानों में भी अन्य को भी 4 सीटें मिली हैं जब्कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 2 सीट मिली है। दूसरी और पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार और मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भाजपा उम्मीदवार से हार गए हैं।