लखनऊः झारखण्ड से मानव तस्करी कर रॉची संपर्क क्राांन्ति एक्सप्रेस से नई दिल्ली ले जा रही 25 बालिग और नाबालिग लड़कियो व एक नाबालिग लड़के को थाना जीआरपी मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय व
टीम द्वारा आज मुक्त कराया गया है।
जी0आर0पी0 मुख्यालय से मिली उक्त जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में जीआरपी थाना मुगलसराय द्वारा दो महिलाओ को हिरासत मे लेकर दोनो के विरूद्व धारा-363,374, भादवि व 24@26 किशोर न्याय अधि0 का मुकदमा दर्ज किया गया है, और मुक्त कराई गई लड़कियो को स्वयं सेवी संस्था को सौंप दिया ताकि बच्चे सकुशल अपने घर पहुॅच सके।
पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों को खेलकूद के नाम तथा दिल्ली में अच्छेे पैसे पर काम दिलाने के नाम पर धोखे से ले जाया जा रहा था। अभियुक्तागणों से पूछताछ जारी है।