लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चैंम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कृत करने हेतु 39.35 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 75वीं सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैपियनशिप में स्वर्ण पद विजेता सुश्री दिशा भण्डारी तथा 31वीं सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता श्री सूरज यादव, सुश्री छवि, श्री ऋषभ नागर तथा श्री भानू सिंह सहित पांच खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी।
डा0 सहगल ने बताया कि सीनियर वर्ग में ही नेशनल इक्वेस्टेरियन चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने वाली सुश्री दिशा भण्डारी तथा 31वीं सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता सुश्री मनीषा भाटी को को 1.50 लाख रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता श्री नितिन चौधरी, श्री चिन्टू नागर, श्री आयुष त्यागी, मोहित थापा, सुश्री नेहा कश्यप तथा सुश्री साक्षी जौहरी को एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेगें। इनके अलावा भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली सुश्री मानसी चामुण्डा को 35 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सीनियर वर्ग के शेष अन्य खिलाड़ी श्री शिवम भारती, श्री सौरभ शर्मा, श्री ऐश्वर्य केसरवानी, मो0 हाशिम खान तथा श्री नीलेश कुमार को 20 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2022 में केरल में आयोजित जूनियर वर्ग में 21वीं बालिका वुशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता श्री तनिष नागर, अनिरूद्ध चौधरी तथा सुश्री शिवानी को एक-एक लाख रुपये पुस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। साथ ही रजत पद विजेता श्री प्रिंस, श्री अंश तिवारी, कु0 छवि शर्मा, श्री क्रिश शर्मा, तथा कु0 नयना चौधरी को 75-75 हजार रुपये दिये जायेंगे। इनके अलावा इसी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एवं कास्य पदक विजेता श्री मोहित कुमार, अभिषेक शर्मा, श्री शौर्य पाल, कु0 मेघा, श्री कृष्ण पुनिया तथा कु0 खुशी नागर को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। लखनऊ में आयोजित 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले श्री ओम यादव को 50 हजार की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सब-जूनियर वर्ग में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 35 हजार, 25 हजार एवं 15 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा।