लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड फॉरन प्रेस एसोसिएशन ने अगले साल होने वाले गोल्डन ग्लोब्स समारोह की तारीख तय कर दी है। यह समारोह पांच जनवरी, 2020 को होगा। ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, गोल्डन ग्लोब्स समारोह सात जनवरी को ऑस्कर नामांकन का मतदान बंद होने के ठीक दो दिन पहले हो रहा है, ताकि ग्लोब्स के परिणाम का असर अकादमी के मतदाताओं पर नहीं पड़े जो शायद 2019 में पड़ा था, जब दोनों समारोहों की तारीखों के बीच ज्यादा दिनों का फर्क था। 92वें ऑस्कर के लिए नामांकनों का ऐलान 13 जनवरी को होगा, जबकि अवार्ड समारोह नौ फरवरी को होगा। गोल्डन ग्लोब्स में टेलीविजन और फिल्म दोनों क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।